
रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन की ओर से प्लास्टिक-मुक्त रूड़की की दिशा में आज महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। श्री जीवन मुक्त प्रेम मंदिर रोड पर प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया। केंद्र का उद्घाटन महापौर अनीता अग्रवाल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित मोहन अग्रवाल के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3080 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रवि प्रकाश मुख्य अतिथि रहे। यह महत्वपूर्ण पहल रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन की ओर से पिछले तीन वर्षों से निरंतर चलाए जा रहे प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट का हिस्सा है। जिसे सीए डॉ समीक्षा जैन एवं कनिका गुप्ता द्वारा सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है। यह परियोजना केवल जागरूकता फैलाने तक सीमित नहीं है, बल्कि ज़मीनी स्तर पर ठोस कार्य करते हुए प्लास्टिक कचरे के व्यवस्थित संग्रह और उसके जिम्मेदार रीसाइक्लिंग पर केंद्रित है। नगर निगम रुड़की के सशक्त सहयोग से स्कूलों एवं घर-घर से प्लास्टिक कचरा एकत्र किया जा रहा है और उसे सुरक्षित रूप से अधिकृत रीसाइक्लिंग इकाइयों तक पहुँचाया जा रहा है। जिससे यह कचरा न तो लैंडफिल में जाए और न ही जल स्रोतों को प्रदूषित करे। वर्तमान में यह परियोजना रुड़की के आठ वार्डों—आदर्श नगर, सोलानीपुरम, सीबीआरआई, सिविल लाइंस, जादूगर रोड, प्रीत विहार, राम नगर और दीन दयाल ईस्ट में सक्रिय रूप से संचालित की जा रही है। प्रत्येक वार्ड में एक प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर नियुक्त है, जो परियोजना के सुचारू संचालन और निरंतर जन-सहभागिता सुनिश्चित करता है। आज नया प्लास्टिक कलेक्शन केज प्रेम मंदिर रोड पर ट्रांसफॉर्मर के पास स्थित किया गया। प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा। लोग अपनी सुविधा के अनुसार यहाँ प्लास्टिक कचरा जमा कर सकते हैं, जिसे सीधे रीसाइक्लिंग के लिए भेजा जाएगा।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराते हुए रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन, अपने सदस्यों और सहयोगियों के साथ मिलकर जनता को प्रेरित करता रहेगा, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ, स्वस्थ और प्लास्टिक-मुक्त रुड़की का निर्माण किया जा सके।
इस अवसर पर पार्षद आकाश जैन, क्लब अध्यक्ष रोटेरियन विकास त्यागी, क्लब सचिव अनुभव गुप्ता, क्लब कोषाध्यक्ष रमेश रावल, सीए डॉ समीक्षा जैन, कनिका गुप्ता, उद्यान गुप्ता, रमन गोगिया, केनेथ सैमुअल, शालिनी प्रकाश, रमा भार्गव, रिचा अहलावत, सौरभ जैन, तनु गुप्ता, संजय सिंघल, रितिका गुप्ता आदि मौजूद रहे।




