
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संगठनात्मक जिला,रुड़की के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी की एक महत्वपूर्ण बैठक राजकली धर्मशाला बीटी गंज स्थित कार्यालय में हुई,जिसमें आगामी अठ्ठारह जनवरी को रुड़की नगर में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति एवं दानवीर शिरोमणि भामाशाह सम्मान समारोह पर चर्चा की गई।जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने हमें इस कार्यक्रम के लिए चुना यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।हम तन-मन-धन से इसमें अपना पूरा सहयोग देंगे और कार्यक्रम को एक भव्य रूप देकर व्यापारियों की समस्त समस्याओं पर प्रदेश का ध्यान केंद्रित करेंगे।रुड़की नगर में हमारे संगठन के उन्नीस जिले के जिला अध्यक्ष,जिला महामंत्री एवं जिला प्रभारी प्रतिभाग करेंगे,साथ ही हमारे प्रदेश की संपूर्ण प्रदेश ईकाई के संपूर्ण अधिकारी भी रुड़की नगर में आयोजित होने जा रही प्रदेश कार्यसमिति में प्रतिभा करेंगे।दानवीर शिरोमणि भामाशाह सम्मान रुड़की नगर के सम्मानित व्यापारियों को प्रदान किया जा रहा है,इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है जो यह तय करेगी कि किन व्यापारियों को उपरोक्त सम्मान से प्रदेश कार्य समिति में सम्मानित किया जाये।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी प्रमोद गोयल ने कहा कि प्रदेश ने हमारे जिले को प्रदेश कार्य समिति के लिए चुना,इसके लिए हम प्रदेश नेतृत्व का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जौहर ने कहा कि हमें सबको मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है एवं सभी पदाधिकारियों को आपसी मतभेदों को भूलकर इसमें सहयोग करना होगा।प्रदेश मंत्री संजय गर्ग एवं विश्वतोष सिंह ने कहा की हमारे लिए यह बहुत हर्ष का विषय है कि हमारे जिले को प्रदेश कार्य समिति के लिए चुना गया है।हम सभी को व्यापारियों से संपर्क कर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है।प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण मेहंदीरत्ता एवं कार्यक्रम संयोजक प्रमोद रस्तोगी ने कहा कि हम प्रत्येक व्यापारी से व्यक्तिगत संपर्क करके कार्यक्रम में आने के लिए उन्हें आमंत्रित करेंगे,ताकि अधिक से अधिक संख्या में वहां पर व्यापारियों का प्रतिनिधित्व हो और जो व्यापारियों की समस्या है वह वहां रखी जा सके।जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में हरमिलाप धर्मशाला,साकेत में आगामी अठ्ठारह जनवरी को प्रातः आकर अपने प्रदेश के नेतृत्व के सामने अपनी समस्याओं को रखें,ताकि उनका निवारण प्रदेश स्तर पर भी किया जा सके।कार्यक्रम में जिला मंत्री रमन वर्मा,अनूप राणा,रजनीश गुप्ता, अरविंद शर्मा,अनुज शर्मा,शिवकुमार शर्मा,राकेश बजाज,गौरव सिंघल एवं वरुण जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।




