
आज दिनांक 18 12 2025 से जनपद हरिद्वार के विद्यालयों मे एसडीआरएफ द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा विद्यालय में उपस्थित छात्रों को आपदा संबंधित सभी जानकारियां दी जाएगी आपदा के दौरान अपने आप को सुरक्षित करते हुए अन्य मददगारों की सहायता करना और रेस्क्यू तकनीकों के माध्यम से रेस्क्यू कार्य को सहज बनाना आदि सिखाया जाएगा विद्यार्थियों को बाढ़ भूकंप आपदा प्रबंधन आपदा न्यूीनीकरण के बारे में भी जानकारी दी जाएगी एसडीआरएफ द्वारा कई विद्यालयों को चिन्हित किया गया है जिनमें वह क्षेत्र आते हैं जो बाढ़ व अन्य आपदाओं से प्रभावित रहे हैं या भविष्य में संभावना है। आपदा संबंधित जन जागरूकता अभियान का आगाज आज लक्सर रायशि क्षेत्र के



1 हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से होगा इस वर्ष अन्य 10 विद्यालयों को और चिन्हित किया गया है जो जागरूकता अभियान 31.12.2025 तक चलेगा जिसमें अन्य विद्यालय इस प्रकार है
2 जनता इंटर कॉलेजसुल्तानपुर
3 आईपी इंटर कॉलेज लक्सर
4 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऐथल
5 राजकीय इंटर कॉलेज भोगपुर
6 राजकीय इंटर कॉलेज मुंडा खेड़ा कला
7 राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंडा खेड़ा कला
8 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज निरंजनपुर
9 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ी कला
10 पब्लिक दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज लक्सर
11 राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालावाली
विद्यालय नामित है




