
भारतीय सेना द्वारा 16 दिसम्बर 1971 को पाकिस्तानी सेना के 93000 सशस्त्र सैनिको को आत्म समर्पण करा कर विश्व रिकार्ड स्थापित किया गया था। राष्ट्र स्वयंसेवक संघ पूरे देश की संघ शाखाओ पर दण्ड प्रहार कर भारतीय सेना के पराक्रम को स्मरण करते है। जिला प्रचारक जितेन्द्र द्वारा कहा गया कि रूडकी जिले की 250 शाखाओं पर स्वमसेवको द्वारा दण्ड प्रहार किये गये 16 दिसम्बर को विजय दिवस के रूप मे मनाते है। पाकितान द्वारा बाग्ला भाषा संस्कृति को नष्ट करने के लिए उन पर सेना द्वारा अत्याचार हत्या एवं बलात्कार किये गये लाखो बाग्लादेशी भारत मे घुस गये भारतीय सेना द्वारा 13 दिन तक चले युद्ध में पाकिस्तानी सेना का आत्म समर्पण करा कर बाग्लादेश का निर्माण कराया । देश मे वाग्लादेशी घुसपैठिये एव – देश विरोधी घटनाए चिंता का विषय है । लेकिन जाग रहा है जन गण मन । निश्चित होगा परिवर्तन । राष्ट्र प्रथम की भावना को जगाने के लिए सं घ दण्ड प्रहार महायज्ञ करता है।
जिला प्रचार विभाग रुडकी




