
रूड़की। आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के तत्वाधान में मनरेगा योजना के नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन एवं मौन धारण किया गया। आज कांग्रेसी, जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में तथा डॉक्टर हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में गांधी वाटिका स्थित गांधी मूर्ति के नीचे इकट्ठा हुए। उन्होंने यहां पर मनरेगा योजना का नाम बदलकर वीबी राम जी रखे जाने के केंद्र सरकार कैसे फैसले का कड़ा विरोध किया। कांग्रेस जनों ने केंद्र सरकार का विरोध करते हुए नारेबाजी की तथा 5 मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को समर्पित किया । इस अवसर पर राजेंद्र चौधरी ने कहा कि गांधी एक विचारधारा है । जिसका सम्मान पूरी दुनिया करती है । ऐसी महान शख्सियत के बलिदान के स्वरूप आज भारत के प्रत्येक नागरिक को यह कहने का अधिकार है कि वह आजाद भारत का नागरिक है। ऐसी महान हस्ती के नामकरण पर योजना चलाया जाना गर्व की बात थी, जिसे केंद्र सरकार द्वारा बदलना न केवल महात्मा गांधी का अपमान ही नहीं है, अपितु यह सरकार की निम्न सोच को भी दर्शाती है उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार नाम बदलकर गांधी के बलिदान एवं त्याग को कम नहीं कर सकती है। इस सरकार ने नाम बदलने के अलावा कोई काम नहीं किया है।इस अवसर पर हाजी सलीम खान ने केंद्र सरकार को निकम्मी एवं भ्रष्ट सरकार कहते हुए कहा कि भाजपा से और उम्मीद ही क्या कर सकते हैं।
डॉ हरविंदर सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि सरकार तुरंत अपना फैसला बदले वरना देश भर में विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री राव शेर मोहम्मद, ओमवीर सिंह मलिक तथा राजकुमार सैनी ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर वैभव सैनी, मुल्की राज सैनी, हेमेंद्र चौधरी, नीरज अग्रवाल, नीरज सैनी, मिंटू जायसवाल, डॉ अता उर रहमान, पार्षद छोटे भाई फजलुर्रहमान, गौरव प्रधान, ज़ाकिर हुसैन, नसीर अहमद, मकसूद हसन, उम्मेद गाजी, सुभाष शर्मा जी, सुधीर चौधरी, कमल मित्तल वंश आदि अनेक कांग्रेस जन मौजूद रहे।




