
16 से 19 तक मेजबान हरिद्वार पुलिस आयोजित करेगी प्रतियोगिता
पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ निवेदिता कुकरेती बनी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा भल्ला क्रिकेट ग्राउंड में बुके भेंट कर किया मुख्य अतिथि का स्वागत
मेज़बान हरिद्वार और जनपद चमोली के बीच खेला गया उद्घाटन मैच
हरिद्वार। आज 04 दिवसीय 14वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2025 का शुभारंभ भल्ला स्टेडियम हरिद्वार में बैंड की मधुर धुन के मध्य मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ निवेदिता कुकरेती द्वारा आयोजन सचिव/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल व अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
तत्पश्चात आयोजन सचिव/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा मुख्य अतिथि को मोमैन्टो भेंट कर उनकी उपस्थित हेतु आभार व्यक्त किया गया।
जनपद/वाहिनी की टीमों द्वारा मार्च पास कर मुख्य अतिथि को सलामी दी तत्पचात मेजबान टीम के कैप्टेन द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सभी खिलाड़ियों को संबोधन करते हुए खेल का जीवन में विशेष महत्व बताते हुए सभी खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित कर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी गई।
हरिद्वार पुलिस की मेजबानी में दिनांक 16 से 19 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जनपद/वाहिनी की 20 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच मेज़बान हरिद्वार और जनपद चमोली के बीच खेला जा रहा है।
उक्त अवसर पर जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।




