Latest Update

जमालपुर कलां किसान सेवा सहकारी समिति में शपथ ग्रहण समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

हरिद्वार। सहकारीसमिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमलेश देवी, उपाध्यक्ष अनिल चौधरी एवं समस्त संचालक मंडल जिनमें हरिद्वारि लाल,रोहित कुमार, रेशु ,अनीता देवी, जितेन्द्र कुमार, इनायत,कैलाश आदि सदस्यों ने अपने-अपने पदों की शपथ ली।

समारोह में पहुंचे उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद ने सभी को अपनी ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारियों को किसानों के हित में ईमानदारी, पारदर्शिता एवं निष्ठा के साथ कार्य करना होगा साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार की अधिक से अधिक योजनाओं के माध्यम से किसानों को सशक्त करना होगा।

भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल कहा कि सहकारी समितियों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसान सेवा सहकारी समितियां ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और इनके माध्यम से किसानों को समय पर खाद, बीज एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, विशेष चौहान, हरेंद्र चौधरी, समिति सचिव रश्मि सैनी,प्रदीप चौहान, धर्मेंद्र चौहान,चौधरी सत कुमार, विनीत चौहान, पंडित अरुण शर्मा, कल्याण सिंह, यशपाल चौधरी, वरुण चौहान, महक सिंह, प्रीतम सिंह, भूपेंद्र चौधरी, इरफान अंसारी खलील अहमद, नीरज कुमार विकास कुमार, गिरधर सिंह,अशोक कुमार, नीरज कुमार, मोनू चौहान, प्रमोद कुमार, सचिन रोड समिति कर्मचारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS