
हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में स्वच्छता अभियान ने जन आंदोलन का रूप ले लिया है। हजारों छात्र-छात्राएं और समाजसेवी स्वच्छता अभियान से सीधे तौर पर जुड़ गए हैं अब हर क्षेत्र में साफ सफाई का कार्य बड़ी ही तेजी के साथ किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ , सुंदर, क्लीन जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी अधिकारी धरातल पर उतरकर अपने अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की निरंतर निगरानी करते हुए अपने क्षेत्रों को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए चलाया जा रहे स्वच्छता अभियान की लगातार मॉनिटरिंग करे।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद में 28वें दिन भी जनपद के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल ने अवगत कराया है कि धनपुरा में जनजागरुकता कार्यक्रम चलाया गया तथा टिक्कमपुर में साफ सफाई का कार्य किया गया एवं बहादराबाद पृथ्वीराज चौक पर अस्थाई ठेली वालो को हटाया गया। विकास खंड अधिकारी लक्सर प्रवीण भट्ट ने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत सिद्धू लक्सर में समूह की महिलाओं द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया । डीओ पीआरडी ने अवगत कराया है कि महिला मंगल दल द्वारा चंद्रपुर बांगर खानपुर श्रम दान किया गया एवं बहादरपुर जटट् मिनी स्टेडियम एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में युवक मंगल द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया। महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी ने अवगत कराया है कि माटी कलां सीएफसी रुड़की परिसर की सफाई का कार्य कराया गया।
बीएचईएल नगर प्रशासक संजय पवार ने अवगत कराया है कि भगत सिंह चौक के नजदीक,बैरियर नंबर 02 के पास,गांधी मैदान ,रामलीला मैदान एवं मध्य मार्ग के दोनों ओर साफ सफाई एवं झाड़ी कटान के साथ ही कचरा एकत्रित किया गया। सहायक परियोजना निर्देशक नलिनीत घिल्डियाल ने अवगत कराया है कि विकास खंड खानपुर में ग्राम पंचायत तुगलपुर,शिव ग्राम संगठन द्वारा सफाई का कार्य कराया गया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कटारपुर में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमे विद्यालयों के छात्र छात्राओं ,ग्राम प्रधान एवं विधालय प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा उपस्थित जनों को विद्यालय परिसर तथा आसपास के वातावरण को स्वच्छ,सुंदर एवं स्वस्थ बनाए रखने का सामूहिक संकल्प लिया तथा स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने एवं समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया गया । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का जो उद्देश्य एवं ध्येय है कि धर्मनगरी जनपद हरिद्वार को स्वच्छ एवं क्लीन बनाने का है उसका असर धरातल पर दिखने लगा है तथा शहर से लेकर ग्रामीणों क्षेत्रों तक साफ सफाई अभियान का कार्य निरंतर किया जा रहा है जिसकी निगरानी संबंधित क्षेत्र के अधिकारी स्वयं धरातल पर पहुंचकर कर रहे है, जिसकी जिलाधिकारी स्वयं निरन्तर मॉनिटरिंग कर रहे है




