
रुड़की।नगर निगम सभागार में तहसील दिवस के दौरान जनसामान्य की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया।तहसील दिवस में कुल पैंतालीस शिकायतें आई,जिनमें से अठ्ठाईस शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया,शेष शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए।तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से किया जाए,ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा भी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए तहसील स्तर की समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।उन्होंने तहसील दिवस का उद्देश्य आमजन को एक ही स्थान पर उनकी समस्याओं का समाधान उपलब्ध कराना है,जिसे लेकर उपस्थित अधिकारियों ने संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।




