
रुड़की।शंकर मठ आश्रम श्री कृष्ण प्रणामी गौसेवा धाम के 13-वें वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन ग्राम शिवपुरी तोड़ा एहतमाल स्थित एकादश श्रीमद् भागवत परायण एवं कथा में बड़ी संख्या में भक्तजनों ने आरती में भाग लिया तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।कथा व्यास स्वामी दिनेशानंद भारती कहा कि मनुष्य को प्रभु की भक्ति करने पर उसके द्वारा किए गए समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती है।उन्होंने कहा कि समस्त ग्रंथों में श्रीमद् भागवत सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है।उन्होंने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रभु हम पर आपकी ऐसी कृपा बनी रहे कि जन्म-जन्मांतरों तक हमारे चरण कमलों से आपकी प्रीति बनी रहे।हम किसी भी योनि में जन्म लें,हमें आपके चरणों की ही भक्ति प्राप्त हो।आप हमारे स्वामी हैं।आपके चरणों से हम कभी जुदा ना हों।पूर्व मेयर गौरव गोयल ने श्रीमद् भागवत कथा में पहुंच स्वामी दिनेशानंद भारती जी का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा आरती में भाग लिया।इस अवसर पर बबलु राणा,जितेंद्र पुंडीर,श्रीगोपाल नारसन,संजय पाल,तेज सिंह वर्मा,अमित अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।




