
सैनी यूथ फैडरेशन नें कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में रादौर सैनी समाज के प्रधान संदीप सैनी को समाज में करवाये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया l इस अवसर पर लाडवा के पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी व पानीपत से मेयर कोमल सैनी ने सम्मानित करते हुए कहा की आज समाज को ऐसे युवाओं की जरुरत है जो सबको साथ लेकर काम कर रहे है l उन्होंने समाज के लोगो से आग्रह करते हुए कहा की अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे l ताकि वे पढ़ -लिखकर समाज की सेवा करें l वही उन्होंने समाज के लोगो को अधिक से अधिक राजनितिक भागीदारी की भी बात कही सैनी यूथ फैडरेशन के जिला प्रधान प्रदीप सैनी नें कहा की जल्दी ही हरियाणा में भी हम एक मजबूत संगठन खड़ा करने जा रहे है l जो समाज की भलाई के लिए कार्य करेगा l वही यूपी में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भागीदारी के लिए भी समाज के लोगो नें कमर कस ली है l ताकि समाज के अधिक से अधिक लोग विधानसभा में पहुंचे l प्रधान संदीप सैनी नें सैनी यूथ फेडरेशन को विश्वास दिलाया की हरियाणा में मजबूत टीम को साथ लेकर आगे बढ़ा जायेगा l ओर मुख्यमंत्री नायब सैनी के हाथ मजबूत किये जायेगे प्रधान संदीप सैनी नें कहा की प्रदेश में ना जाने कितने संगठन बने हुए है लेकिन सब अपने निजी स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हुए है l समाज के हितो से इनका कोई लेना -देना नहीं संदीप सैनी नें कहा की ऐसे लोग सिर्फ पद की आड़ लेकर अपनी राजनितिक दुकानदारी चला रहे l ऐसे लोगो को बेनकाब किया जायेगा l जो समाज को भीड़ का हिस्सा समझते है




