
रुड़की।वॉइस इंडिया द्वारा ‘एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी एडवोकेट अंकुश राज ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमारे देश में सदियों से आपसी सौहार्द और भाईचारा हमारी संस्कृति की पहचान रहा है।भारत ने हमेशा से ही वासुदेव कुटुंबकम का संदेश विश्व को दिया है,जो हमारी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न संप्रदाय,जाति व धर्म के लोग सदियों से निवास करते आए हैं। कार्यक्रम संयोजक एवं वॉइस इंडिया के निदेशक मोहम्मद सलीम खान ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय एकता और अखंडता के सामने पूरा विश्व नसमस्तक है।भारतवर्ष की ओर यदि कोई गलत निगाहें उठाता भी है तो उसे मुंह तोड़ जवाब देने में हमारे वीर सैनिक तथा देश की जनता सक्षम है।एक शाम राष्ट्रीय एकता के नाम कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व देश के महान अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा कलाकारों द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकता पर आधारित गीतों की प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।




