Latest Update

बच्चों ने वन्य जीवों के मुखौटे पहनकर नाटक मंचन किया

रुड़की। सिविल लाइंस जादूगर रोड स्थित विद्यारंभ प्री स्कूल एंड डेकेयर के प्रांगण मे बच्चों को वन्य जीवों के विषय मे बताया गया कि किस प्रकार यह हमारे लिए लाभदायक होते हैं और हम थोड़े से प्रयास से इनका बचाव कर सकते हैं।
इस प्रयास मे बच्चों को वन्य जीवों के मुखौटे पहनाकर नाटक मंचन किया गया जिससे बच्चे उनके बारे मे अच्छे से ज्ञान अर्जित कर सकें। बच्चों को वन्य जीवों के जीवन, उनके आवास और महत्व के बारे मे बताया गया।
स्कूल की निदेशिका स्वप्निल खन्ना ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चे खेल खेल में सीख जाते हैं और भविष्य मे भी ऐसी गतिविधियां विद्यालय मे आयोजित होती रहेगी। कार्यक्रम मे विद्यालय के निदेशक मण्डल से श्री आर. के चोपड़ा और श्रीमती कुसुम चोपड़ा उपस्थित रहे। अभिभावकों ने भी विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की। विद्यालय के अध्यापक गण शीतल, मानस और शगुन ने भी बच्चों को तैयार करने में अत्यधिक योगदान दिया।

विद्यारंभ प्रीस्कूल एंड डेकेयर
377-3 जादूगर रोड,
सिविल लाइंस, रूड़की
7302538987
9410163057

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS