
रुड़की। रोटरी क्लब रुड़की द्वारा रोटरी रायला के अन्तर्गत आज बीएस एम इण्टर कालेज के सभागार में रुड़की एवं आसपास के 20 इण्टर कालेजों के विद्यार्थियों में आनलाइन शिक्षा एवं पारम्परिक शिक्षा पर पक्ष एवं विपक्ष में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें, एसएनडीके पब्लिक स्कूल, आर्मी टू, शिवालिक प स्कूल, वासुदेव मैथली सरस्वती विद्या मंदिर, मैथोडिस्ट इ कालेज, ज्ञानदीप प स्कूल, माउंट लिटरा,केवी वन,बीएसएम इंटर कॉलेज,डीएवी इंटर कालेज, नवरचना पब्लिक स्कूल, आर्य कन्या पा इ कालेज केन्द्रीय विद्यालय वन व टू सहित 20स्कूलों ने भाग लिया।इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्षा रोटे रीना नैथानी ने कहा कि बच्चों में आगे बढ़ने के लिए प्रतियोगिता का होना बहुत आवश्यक है जिसमें कैसे हम अपने विचारों को निर्भिकता से म़च एवं सामने रख सकें। कार्यक्रम आयोजक अध्यक्ष रोटे हर्ष प्रकाश काला ने कहा आज के प्रतिस्पर्धा के युग में प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को अपनी बात को मजबूती एवं दावे के साथ प्रमाणित कर रखने का प्रयास है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के प्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि रोटे मुजीब मलिक जी ने रोटरी क्लब के इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की और सभी स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पक्ष एवं विपक्ष को सराहा।। पूर्व रोटरी डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट गवर्नर सुभाष सरीन जी ने कहा कि रोटे रीना नैथानी ने स्कूलों को जो मंच दिया यह उनके परिश्रम का परिणाम है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।पांच निर्णायक मण्डलों को संयुक्त रुप से सभी विद्यार्थियों के हाव -भाव वक्तव्य को मध्य नजर रखते हुए निर्णय करना बहुत मुश्किल हो रहा था परन्तु बहुत ही संघर्ष के बीच श्रीमती नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल प्रथम माउंट लिटरा द्वितीय एवं आर्य कन्या इ का तृतीय एवं एपीएस 2,मैथोडिस्ट,केवी 2,एबीएन,स्कूल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।जिन्हें प्रमाण पत्र, मोमेंटो एवं सील्ड प्रदान की गई। हमारे क्लब के भीष्म पितामह रोटे प्रेम मोहन जी सभी पुरस्कार अपनी ओर से दिए। कार्यक्रम का संचालन इले असिस्टेंट गवर्नर गगन सरीन ने किया। जजों में रोटे सुभाष सरीन, रोटे संजीव सैनी, रोटे दिलीप प्रधान, रोटे वन्दना मोहन, रोटे पूजा गुप्ता को परिणाम घोषित करने में पशीने छूट गये।अन्त में 422अंको के साथ संयुक्त रुप में नीमा देवी काला पब्लिक स्कूल प्रथम, 420अंको के साथ माउंट लिटरा स्कूल द्वितीय और 418अंको के साथ आर्य कन्या पा इ का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं एकल में अविशी त्यागी माउंट लिटरा स्कूल प्रथम, हंसी रावत एस एन डी के पब्लिक स्कूल द्वितीय, जिकरा रहमान आर्य कन्या पा इ का तृतीय रही।ओवर आल सील्ड एस एन डी के स्कूल ने अपने नाम कर एक बार फिर अपनी धाक जमा दी।इस अवसर पर स्मिता आर्य, विनय शर्मा, विरेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम शर्मा, आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों द्वारा अनेक योग एवं प्राणायाम की क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया जो अत्यधिक सराहनीय रहा जिसमें बालिकाओं की बहुत अच्छी प्रस्तुति रही।अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष रोटे हर्ष प्रकाश काला ने रोटरी अध्यक्षा रोटे रीना नैथानी के इस शानदार प्रयास के लिए धन्यवाद देते हुए सभी स्कूलों से आये प्रतिभागी बच्चों के साथ शिक्षक वर्ग का भी धन्यवाद कर कार्यक्रम का समापन किया।




