
रुड़की। हरिद्वार यूनिवर्सिटी, रुड़की में आज एक विशेष अकादमिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के विभिन्न इंटर कॉलेजों से आए शिक्षक एवं प्रोफेसरों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का मुख्य विषय “कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) रहा, जिस पर शिक्षाविदों ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए इसके सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज की इस क्रांतिकारी एवं तकनीकी दुनिया में ए.आई. का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। ए.आई. के माध्यम से कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान संभव हो रहा है, चाहे वह शिक्षा, अनुसंधान, चिकित्सा, उद्योग या प्रशासन का क्षेत्र हो। शिक्षकों ने बताया कि ए.आई. शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी, सरल और आधुनिक बनाने में सहायक सिद्ध हो सकता है। हालांकि, वक्ताओं ने ए.आई. के बढ़ते उपयोग को लेकर कुछ चिंताएं भी व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि छात्रों एवं बच्चों को इसके नकारात्मक प्रभावों से दूर रखना अत्यंत आवश्यक है। अत्यधिक निर्भरता, रचनात्मक सोच में कमी तथा नैतिक मूल्यों पर पड़ने वाले प्रभाव जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। शिक्षकों ने इस बात पर जोर दिया कि एआई का उपयोग एक सहायक उपकरण के रूप में किया जाना चाहिए, न कि मानवीय सोच एवं परिश्रम के विकल्प के रूप में। कार्यक्रम के अंत में हरिद्वार यूनिवर्सिटी के प्रबंधक सीए एस.के. गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी प्रोफेसरों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षकों को नवीन तकनीकों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ शिक्षा के भविष्य को सही दिशा देने में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा, जिसमें ए.आई. जैसे महत्वपूर्ण विषय पर सार्थक चर्चा देखने को मिली तथा शिक्षा जगत में इसके संतुलित उपयोग का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य अनुज पराशर, अरुण कर्णवाल, एलिन सीमोल, धर्मेंद्र सैनी, ज्योति त्यागी, कुतुबुद्दीन अहमद, संगीता सिंह, प्राची गोयल, प्रिया लेयर अमित कंबोज, आलोक द्विवेदी, सुरेश प्रसाद, अब्दुल रहमान, सम्राट रावत, संदीप कुमार, संजय कुमार गुप्ता सहित अन्य प्राचार्य उपस्थित रहे।
हरिद्वार यूनिवर्सिटी की ओर से कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष नमन बंसल, पी.वी.सी. डॉ. आदेश आर्य, कार्यक्रम संयोजक प्रो. जितेंद्र चौधरी, प्रो. निशा धीमान, डॉ. एकता जैन, डॉ. रविंद्र सैनी, कर्नल देवेंद्र कुमार यादव, रजिस्ट्रार सुमित चौहान, अभिनव भटनागर, जितेंद्र कटारिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




