
पथरी। आज हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की भारतीय जनता पार्टी की आवश्यक बैठक का आयोजन मिस्सरपुर में किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता भाजपा जिला हरिद्वार सहप्रभारी दीपक धमीजा रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य वक्ता दीपक धमीजा जी ने बताया कि उत्तराखंड मैं (एसआईआर)विशेष गहन विवेचना पुनर्निरीक्षण निर्वाचन आयोग द्वारा चल रही है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक मतदाता का सत्यापन होना है। इसके लिए प्रत्येक पार्टी के द्वारा प्रत्येक बूथ पर एक बीएलए 2 की नियुक्ति की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी भी प्रत्येक बूथ पर अपना बीएलए 2 नियुक्त कर रही है। जिससे कि इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के द्वारा एक व्यक्ति का वोट एक ही जगह बनेगा और यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है। हमें इस प्रक्रिया में पूरा सहयोग प्रदान करना है। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशाला मंडल और बुथ स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे। और एसआईआर (विशेष पुनरनिरीक्षण ) प्रक्रिया के लिए के बारे में सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को समझाया जाएगा। जिससे कि विपक्ष के दुष्प्रचार से बचा जा सके। इस अवसर पर दर्जाधारी राज्य मंत्री सुनील सैनी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों और पिछड़े वर्गों के लिए कार्य कर रही है। पिछड़ा वर्ग आयोग का उद्देश्य पिछड़े और गरीब व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समय-समय पर आयोजित कैंपों के माध्यम से भी सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंच जाता है। इस अवसर पर जिला महामंत्री संजीव चौधरी , सत्य कुमार ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान,आशु चौधरी, सीमा चौहान, मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान, सुशील पवार ,राकेश सैनी ,विक्रम चौहान, राजेश वर्मा, दीपक सैनी, प्रखर कश्यप, प्रदीप चौहान ,बबलू सैनी, अमित सैनी ,हरेंद्र प्रधान ,चंद किरण सिंह ,बलवंत पवार ,बालम सिंह नेगी, चीनू चौधरी, चंचल सरदार, जितेंद्र सैनी, नकली राम सैनी, प्रमोद चौहान सहित अनेकों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।




