Latest Update

संगठन को वार्ड स्तर पर मजबूत करने का काम करें मोर्चा भाजपा मोर्चो के नवनियुक्त जिलाध्यक्षों का स्वागत किया गया

हरिद्वार। आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय जगजीतपुर हरिद्वार पर नवनियुक्त मोर्चो के जिला अध्यक्षों का स्वागत अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला हरिद्वार भाजपा सहप्रभारी दीपक धमीजा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा और संचालन जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट और संजीव चौधरी ने किया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को पार्टी पदाधिकारी द्वारा फूल माला पहनकर और पार्टी का पटका पहनकर स्वागत किया। गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवनियुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनने से पार्टी को मजबूती प्रदान होगी। और सभी मोर्चों के अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी की नीति को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सभी मोर्चे महत्वपूर्ण है। युवा मोर्चा का उद्देश्य युवाओं को पार्टी की विचारधारा में लाना है। और पार्टी के विचारधारा को युवाओं के बीच में ले जाकर युवाओं में पार्टी के प्रति आस्था और विश्वास जगाना है। उन्होंने महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा ,ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्षों को बधाई और शुभकामनाएं दी 

नवनियुक्त जिला अध्यक्षों में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिनव चौहान किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जसवीर चौधरी ,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष लोकेश पाल ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रीति गुप्ता अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष एजाज अहमद को जिला हरिद्वार सहप्रभारी दीपक धमीजा ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि सभी मोर्चों के अध्यक्ष पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। और घर-घर जाकर पार्टी और राज्य और केंद्र की सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर दर्जाधारी राज्य मंत्री जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक कार्यकर्ता को सम्मान देती है प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी पार्टी के प्रति समर्पित होकर काम करना चाहिए।दर्जाधारी राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार द्वारा अनेकों योजना चलाई जा रही उत्तराखंड सरकार ने गन्ने का मूल्य बढ़ाकर किसानों को तोहफा प्रदान किया है।राज्य मंत्री सुनील सैनी कहा की भाजपा की उत्तराखंड सरकार गरीबों, किसानों पिछड़ों और अनुसूचित जाति के लोगों के लिए कार्य कर रही है ।सभी योजनाओं का लाभ जन जन तक मिल सके इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में बताना चाहिए। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा निपेंद्र चौधरी, सीमा चौहान, तरुण नय्यर ,जिला मंत्री रेशु चौहान, विनीत जौली, नकली राम सैनी,लक्ष्मण सिंह नागर, उमेश पाठक, अरविंद कुशवाहा रेनू शर्मा विकास खटाना सुशील पवार , सुषमा चौहान डॉक्टर अश्वनी चौहान स्वराज सिंह ,मंजू शर्मा ,रजनी वर्मा सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS