
उत्तराखंड सरकार ने राज्य के पुलिस प्रशासन में फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा के 15 अधिकारियों के तबादले/नई पदस्थापना कर दी है। प्रदेश सरकार की तरफ से इस बारे में एक ट्रांसफर लिस्ट जारी करते हुए इन IPS अधिकारियों की नई पदस्थापना के बारे में बताया गया।राज्य सरकार की तरफ से यह आदेश प्रमुख सचिव शैलेश बगौली ने जारी किया। इसके अलावा सरकार ने IPS अधिकारी श्रीमती तृप्ति भट्ट को गृह एवं कारागार विभाग में अपर सचिव के पद पर नियुक्त कर दिया है।
इस बारे में सचिव शैलेश बगौली की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि उक्त अधिकारीगण बिना देरी के कार्यभार ग्रहण कर, कार्यभार प्रमाणक की प्रति पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।




