Latest Update

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर फोकस किया जाए: स्वामी यतीश्वरानंद — राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोगपुर में दो कक्षों का शिलान्यास कर पढ़ाई के लिए किए समर्पित

पथरी। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोगपुर में दो कक्षों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में कक्षों के निर्माण होने से सुविधाओं में सुधार होगा। साथ ही गांव एवं आसपास के क्षेत्रों के बच्चों को पढ़ने में सुविधा मिलेगी।

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भोगपुर के राजकीय विद्यालय में दो कक्षों का निर्माण हुआ है। दोनों कक्षों को बच्चों को समर्पित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने शिलान्यास किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिक्षा के सुधार के लिए हर संभव काम करा रहे हैं। स्कूलों में पढ़ने योग्य माहौल रहे, भवन सुदृढ़ हो और व्यवस्थाएं हो, इसके लिए निरंतर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय बच्चों को शिक्षा दिलाने की आधारशिला है और इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार सभी बच्चों को निशुल्क पाठ्य सामग्री, वेशभूषा, मिड—डे मील, खेलों के लिए सामग्री उपलब्ध कराने का काम कर रही है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से स्कूलों में सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए हर संभव कार्य कराने के लिए कहा। प्रधानाध्यापक सुनील शर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुशील पंवार, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र सैनी, उप ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, आशीष कश्यप, पूर्व प्रधान जगपाल सिंह सहजयोगी, मगन सिंह आदि शामिल हुए।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS