
रुड़की। आज भारत विकास परिषद समर्पण शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम नव रचना पब्लिक स्कूल में किया गया। जिसमें द ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल व नव रचना पब्लिक स्कूल के दो-दो शिक्षकों एवं चार चार विद्यार्थियों को स्कूल में शिक्षा में, अनुशासन में, नैतिक शिक्षा में एवं अपनी अपनी कक्षाओं में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम आने पर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष इंजीनियर राकेश गर्ग ने कहा कि भारत विकास परिषद आज अपने संस्कारों से विमुख होते विद्यार्थियों में अपनी सभ्यता एवं संस्कृति के साथ साथ गुरु के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को अनुशासित और नैतिक शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने की ओर विशेष जोर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत,दीप प्रजजवलन एवं वंदे मातरम के साथ की गई तत्पश्चात निखिल पंत द्वारा गुरुजनों के सम्मान एवं संस्कार के विषय में विस्तृत विचार रखे।। शाखा संस्कार संयोजक डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा द्वारा भारत विकास परिषद के बारे में सभागार में उपस्थित सभी को जानकारी दी एवं सम्मानित किए गए अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मृणालिनी शर्मा द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया। शाखा की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती अनीता गुप्ता एवं श्रीमती बीना सिंह द्वारा बच्चों को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के बारे में विस्तार से बताया गया। शाखा अध्यक्ष इंजीनियर राकेश कुमार गर्ग द्वारा कार्यक्रम के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु संस्था के प्रबंधक निखिल पंत श्रीमती शालिनी जोशी पंत एवं समस्त स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जिन शिक्षकों का उनकी विशिष्ट सेवा के लिए सम्मान किया गया उनमें नवरचना प स्कूल से श्रीमती गीता रानी विद्यार्थियों में मो अजैक, कु वंशिका कक्षा 11,आरुषी एवं सारिका कक्षा 9,द ग्रीन वुड पब्लिक स्कूल चुड़ियाला की श्रेष्ठ अध्यापिकाओं में श्रीमती सिल्की त्यागी एवं श्रीमती मौनिका त्यागी को विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित करने के साथ चार विद्यार्थियों में कनिष्ठ गर्ग 11,कु दिव्या चौधरी 10,प्रत्यूष हरित 9 एवं अनन्त धीमान कक्षा 8 को शैक्षणिक एवं अन्य विशिष्ट कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों के लिए सम्मानित किया गया जिसमें शिक्षकों को एक शाल, एक सार्टिफिकेट, और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया वहीं विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं स्कूल बैग देकर सम्मानित किया गया।अंत में स्कूल संचालक शिक्षाविद डॉ शालिनी पंत एवं निखिल पंत ने शाखा सदस्यों का आभार व्यक्त किया।




