
रुड़की। नगर निगम रुड़की का अतिक्रमण हटाओ अभियान आज भी जारी रहा। नगर निगम रुड़की प्रशासन के द्वारा गंदगी फैलाने वालों,अतिक्रमणकारियों और प्लास्टिक व पॉलीथिन का उपयोग करने वालों पर जबरदस्त ढंग से शिकंजा कस दिया है। जहां पर भी प्लास्टिक व पॉलीथिन का उपयोग करने वाला व्यक्ति मिल रहा है, उसका तुरंत चालान काटा जा रहा है।
शुक्रवार को वार्ड नंबर 36 में अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों पर काफी सख्ति बरती। सड़क पर रखा सामान जब्त कर लिया गया और दुकानों के सामने काउंटर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। सहायक नगर आयुक्त शिवानी सलार की देखरेख में चले अतिक्रमण हटाओ अभियान में करीब डेढ़ सौ दुकानों वन्य प्रतिष्ठानों के सामने से अतिक्रमण हटाया गया है। दुकानों के सामने सड़क पर गंदगी फैलाने वालों पर भी सख्ती बढ़ती गई है। मच्छी मार्केट में अतिक्रमण हटाने के साथ ही नगर निगम की वुड मार्केट तक कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान कर निर्धारण एवं राजस्व अधिकारी एसपी गुप्ता,मुख्य सफाई निरीक्षक सुमित कुमार मौजूद रहे।
कर अधीक्षक गिरीश चंद्र सेमवाल ने बताया कि पॉलीथीन का उपयोग करने वाले सात लोगों का 6700 रुपये का चालान किया गया है। इन लोगों को कड़ी हिदायत भी दी गई है कि यदि दोबारा से पॉलिथीन का उपयोग करते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ और अधिक धनराशि के चालान किए जाएंगे। नगर निगम की टीम ने नगर भ्रमण के दौरान 11 अतिक्रमणकारियों के 10000 रुपये के चालान काटे हैं। दुकानदारों को अतिक्रमण के संबंध में हिदायत दी गई है कि यदि दुकान के बाहर सड़क पर सामान रखकर बेचने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई होगी। स्वच्छता पर विशेष फोकस रखा जा रहा है। जिसमें गंदगी फैलाने वाले सात लोगों के 9000 रुपये के चालान किए गए हैं। आज की चालानी कार्रवाई में कुल 25700 की धनराशि वसूल की गई है।




