Latest Update

विभोर सेठी के युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बनने पर खुशी से झूमे युवा-जमकर मना जश्न….

रुड़की। विभोर सेठी को भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने उनके घर पहुंचकर आतिशबाजी की और फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ता ढोल की थाप पर जमकर झूमे। 

लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चों के जिलाध्यक्षों की घोषणा की है। रुड़की जिले में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी विभोर सेठी को दी है। उनके नाम की घोषणा होते हीं उनके घर पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया गया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को मिठाई खिलाकर,फूल मालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की गई। सभी कार्यकर्ताओं ने शिव चौक जाकर पूजा अर्चना की। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विभोर सेठी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह उसका निर्वाहन मजबूती से करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को साथ लेकर संगठन की रीति नीति को घर घर पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर गोविंद बालियान,सूरज नेगी, उमेश कोहली,अनिल शर्मा,सुनील सेठी,लवकुश,रवि माटा,ऋषभ नेगी,गौरव लखानी,गुर्जेंद्र सिंह,तुषार दुआ,आदित्य शर्मा,विशाल भारद्वाज,रोहित कालरा,डिंपल वैद्य,गोपी अग्रवाल,अनुराग प्रजापति आदि मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS