
गुरुग्राम। आगामी 21 दिसंबर को होने वाली सूर्यवंशी महाराजा शूर सैनी जी की जयंती मनाने की तैयारियों को लेकर गांव मौजाबाद में गुरुग्राम सैनी युवा जागृति मंच की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक बुधराम सैनी ने की। इस आयोजन में सैनी स भा मौजाबाद, जैतपुर के साथ समस्त सैनी समाज गुरुग्राम का सहयोग रहेगा।
संस्था के ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण सैनी ने बताया कि 21 दिसम्बर 2025 को महाराज शूर सैनी जी की जयंती के अवसर पर भव्य यज्ञ किया जाएगा। इसके अलावा मेदांता हॉस्पिटल फाउंडेशन के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा। शिविर में रक्तचाप, रैंडम रक्त शर्करा, हीमोग्लोबिन परीक्षण, पीएफटी, ईसीजी, छाती का एक्स-रे, डॉक्टर परामर्श की जांच की जाएंगी। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों, पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां इस शिविर के लिए लगाई गई। संस्था के संस्थापक प्रधान गगनदीप सैनी ने कहा कि महाराजा शूर सैनी जी के विचारों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए संस्था का हमेशा प्रयास रहा है। उनकी जयंती के बहाने यह काम किया जाता है। बच्चों, युवाओं को यह पता होना चाहिए कि हमारे पूर्वजों ने समाज के उत्थान के लिए क्या-क्या काम किए हैं। बैठक में संस्था के सहलाकर रामकिशन लीडर, समाजसेवी हरेंद्र सैनी जैतपुर, कारोला प्रधान जयवीर सैनी, शुगन, रामलाल, जगदीश, वेदप्रकाश, सूबे सिंह सैनी, महावीर सैनी, कुलवंत सैनी, नरेश सैनी, विजय, हितेश सैनी, केशव, विकास सैनी मौजूद रहे।




