
हरिद्वार। आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय जगजीतपुर हरिद्वार पर भाजपा जिला पदाधिकारियो की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा और संचालन जिला महामंत्री संजीव चौधरी और हीरा सिंह बिष्ट ने किया। जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम एक अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिसके माध्यम देश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में चल रहे कार्यक्रमों और प्रधानमंत्री के विजन के बारे में जानकारी मिलती है। सभी को इस कार्यक्रम को अपने बूथ स्तर अवश्य सुनना चाहिए । उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के लिए सभी कार्यकर्ताओं को आगे आना है। और स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनना है। जिससे कि अभियान जन-जन तक पहुंच सके। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी एक्टिव रहने को कहा। जिससे कि सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जा सके और विपक्ष द्वारा भ्रमित करने वाले दुष्प्रचार को रोका जा सके। इस अवसर पर आगामी कई कार्यक्रमों को रूपरेखा तय किया गई ।बैठक में जिला महामंत्री संजीव चौधरी, हीरा सिंह बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ,निपेंद्र चौधरी ,सीमा चौहान, तरुण नय्यर जिला मंत्री विनीत जोली, रितु ठाकुर, रेशु चौहान, पारुल चौहान ,जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, कार्यालय प्रभारी नकली राम सैनी, लक्ष्मण सिंह नगर, मनोज शर्मा ,शिवम त्यागी ,अरविंद कुशवाहा सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




