Latest Update

रुड़की, संजय गांधी कॉलोनी,पंतनगर विवि के हॉस्टल में छात्र की संदिग्ध मौत, फंदे से लटका मिला बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र, परिवार में मचा कोहराम

पंतनगर स्थित जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्रावास से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टेक्नोलॉजी महाविद्यालय में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र अक्षत सैनी उर्फ नयन का शव रविवार-सोमवार की दरमियानी रात हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। प्रारंभिक तौर पर पुलिस मामला आत्महत्या का मान रही है, हालांकि हर पहलू से जांच की जा रही है।मूल रूप से रुड़की की संजय गांधी कॉलोनी का रहने वाला अक्षत हाल ही में रविवार को गाजियाबाद से पंतनगर लौटा था। जानकारी के अनुसार वह पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में चल रहा था और इसी कारण वह कुछ दिन परिवार के पास भी गया था। सोमवार को उसका परीक्षा देना था, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई।

कमरा नंबर 151 में मिला शव

बताया जा रहा है कि रविवार शाम तक सब कुछ सामान्य था। अक्षत अपने दोस्तों के साथ कैंटीन में खाना खाने के बाद ‘रजत जयंती छात्रावास’ के अपने विंग में स्थित कमरा नंबर 151 में सोने चला गया। सोमवार सुबह जब उसने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो दोस्तों को शक हुआ। छात्रों ने दरवाजा खटखटाया, कोई जवाब नहीं मिला, जिस पर दरवाजा धक्का देकर खोला गया। अंदर का दृश्य देख सब सन्न रह गए – पंखे की कुंडी से मफलर के सहारे उसका शव लटका मिला।घटना की सूचना तत्काल वार्डन को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे से मोबाइल फोन, डायरी और मफलर को कब्जे में ले लिया है। फोन कॉल डिटेल और मैसेज की जांच की जा रही है।

पुलिस: मानसिक अवसाद के संकेत मिले

पंतनगर थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि “प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। छात्र पिछले कुछ दिनों से मानसिक अवसाद में था। डायरी और मोबाइल की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होगी।”विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार अक्षत का एक सेमेस्टर का पेपर पहले छूट चुका था, जिसकी परीक्षा सोमवार को होनी थी। तनाव का कारण यह भी माना जा रहा है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

घटना की सूचना मिलते ही परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके पिता गाजियाबाद में नौकरी करते हैं, जबकि चाचा ट्विंकल चंडीगढ़ में रहते हैं। खबर मिलते ही परिजन पंतनगर पहुंच गए हैं। रुड़की की संजय गांधी कॉलोनी में मातम पसरा हुआ है। मोहल्ले के लोग स्तब्ध हैं और कह रहे हैं – “नयन बेहद शांत स्वभाव का था, वह ऐसा कदम उठा सकता है, यकीन नहीं होता।”

फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है। विश्वविद्यालय परिसर में इस घटना के बाद शोक का माहौल है और छात्र वर्ग में गहरी चिंता देखी जा रही है।

अगर आप या आपके आसपास कोई मानसिक तनाव से जूझ रहा है, तो समय रहते मदद लेना जरूरी है। चुप रहना समाधान नहीं, बात करना सबसे बड़ी दवा है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS