
Bigg Boss 19 Winner: टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी और कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 19’ के तमाम फैंस को जिस पल का इंतजार था, वो पल आ गया है. विनर के नाम का एलान हो चुका है. गौरव खन्ना ने इस सीजन को अपने नाम कर लिया है.7 दिसंबर को इस शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जहां पर होस्ट सलमान खान ने विनर के तौर पर उनके नाम का एलान किया है. फरहाना भट्ट शो की रनर अप रहीं. दोनों ने ही इस सीजन में खूब सुर्खियों बटोरी. दोनों ने अपने-अपने तरीके से गेम खेला और सभी को पीछे छोड़ते हुए टॉप-2 कंटेस्टेंट बने.
सलमान खान ने पहले बतौर विनर गौरव के नाम का एलान किया और फिर उन्हें इस सीजन की ट्रॉफी सौंपी. जैसे ही खुलासा हुआ कि वो विजेता बन गए हैं वहां बैठे तमाम लोग उनके लिए तालिया बजाने लगे. उन्हें सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं मिली बल्कि उन्हें 50 लाख रुपये की कैश प्राइज मनी भी मिली है. ये शो 24 अगस्त से शरू हुआ था. यानी 15 हफ्तों के बाद इसे अपना विनर मिला है
शो में कितने कंटेस्टेंट शामिल हुए थे?
सलमान खान के इस टीवी रिएलिटी शो में 16 कंटेस्टेंट शामिल हुए थे. वहीं फिर बाद में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई थी. यानी कुल 18 कंटेस्टेंट. आप इस सीजन के कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट नीचे देख सकते हैं.
गौरव खन्ना (विनर)
फरहाना भट्ट (फर्स्ट रनरअप)
अमाल मलिक
तान्या मित्तल
प्रणित मोरे
अशनूर कौर
जीशान कादरी
आवेज दरबार
नगमा मिराजकर
नेहल चुडासमा
बसीर अली
अभिषेक बजाज
नतालिया जानोसजेक
नीलम गिरी
कुनिदा सदानंद
मृदुल तिवारी
शहबाज बदेशा (वाइल्ड कार्ड)
मालती
चाहर (वाइल्ड कार्ड)
इन कंटेस्टेंट में से मेकर्स ने सबसे पहले पोलिश एक्ट्रेस नतालिया को बाहर निकाला था और फिर उसके बाद तुरंत ही नगमा मिराजकर को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. उसके बाद एक-एक करके सभी का सफर खत्म हो गया और फिर गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल के तौर पर इस सीजन को अपने टॉप-5 कंटेस्टेंट मिले थे. और अब गौरव के रूप में विनर दुनिया के सामने है. अब उनके तमाम फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें इस जीत के लिए बधाई दे रहे हैं. क्योंकि 17 लोगों को पीछे छोड़कर जीत का ताज अपने नाम करना एक बहुत बड़ी बात है.




