
लोजमो संयोजक बम ब्लास्ट में मारे गए तुषार धीमान की 12वीं बरसी पर उनके कृष्णा नगर रुड़की स्थित आवास पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे थे।
लोजमो संयोजक ने कहा कि 6 दिसंबर 2014 को राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की के छात्र 11 वर्षीय तुषार धीमान की मौत बम ब्लास्ट में उस समय हो गई थी जब विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल की ओर से आयोजित शौर्य दिवस के उपलक्ष में डीएवी कालेज मैदान में सभा का आयोजन किया जा रहा था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगीत सोम तथा सुरेश राणा आए थे ।
बम ब्लास्ट में मारे गए तुषार धीमान के पिताजी सतीश धीमान लोकतांत्रिक जन मोर्चा के सक्रिय सदस्य थे मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी सहित नगर के अनेंक जिम्मेदार लोगों विहिप/ बजरंग दल के पदाधिकारियों ने घटना के उपरांत बम ब्लास्ट का शीध्र खुलासा किए जाने,पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिए जाने,राजकीय इंटर कॉलेज का नाम तुषार धीमान के नाम से कराए जाने, तुषार धीमान को शहीद का दर्जा दिलाए जाने, उनके परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार तथा केंद्र सरकार से की गई थी । अफसोस की बात है कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार होते हुए भी एन आई ए जैसी जांच एजेंसी न तो अभी तक बम ब्लास्ट का खुलासा कर पाई और न ही पीड़ित परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी मिली । तत्कालीन उत्तराखंड सरकार से 10 लाख रुपए की धनराशि मुआवजे के रूप में अवश्य मिली थी।लोजमो संयोजक ने हर वर्ष की भांति पीड़ित परिवार के साथ तुषार धीमान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उसे याद किया तथा सरकार से पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी बम ब्लास्ट का खुलासा शीघ्र किए जाने की पुरजोर मांग की।




