
हरिद्वार। पुलिस द्वारा रोड़ी बेलवाला पार्किंग क्षेत्र में संदिग्ध महिला/ पुरुष सत्यापन/गुमशुदा बालक बालिकाओं की तलाश के लिए अभियान चलाया गया। जिस दौरान टीम जैसे ही रोड़ी बेलवाला शौचालय के पास पहुंची तो लावारिस अवस्था में बैठे पांच वर्ष के बालक व उसके साथ सात महीने के छोटे भाई पर नजर पड़ी। दोनों बालक ठंड से ठिठुर रहे थे। आस पास के लोगो से पूछताछ कर दोनों बालकों के विषय में जानकारी ली गई तो पता चला कि दोनों बालक कल शाम से ही यहां बैठे हैं। जब मासूम राज से पूछताछ की गई तो बालक द्वारा बताया गया कि वह रेल गाड़ी से अपनी मां के साथ हरिद्वार आए थे जो खाने का सामान लेने गई और फिर वापस नहीं आई। दोनों बालकों को तत्काल रेस्क्यू कर चिकित्सा परीक्षण करवाया गया और बाल कल्याण समिति हरिद्वार भेजा गया। जहां आवश्यक विधिक कार्यवाही उपरांत दोनों बालकों को उचित जगह एक साथ संरक्षण दिलवाया गया। बालकों के विषय में कोई जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर 8077137481/ 9997012799 पर संपर्क करे ।




