Latest Update

जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार ब्यूरो एडवोकेट नवीन कुमार जैन व एडवोकैट्स एशोसिएशन रुड़की उपाध्यक्ष विनोद शर्मा व अध्यक्ष प्रतिनिधि अधिवक्ता आयुष त्यागी के तत्वावधान

जिला संयोजक विधि प्रकोष्ठ व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार ब्यूरो एडवोकेट नवीन कुमार जैन व एडवोकैट्स एशोसिएशन रुड़की उपाध्यक्ष विनोद शर्मा व अध्यक्ष प्रतिनिधि अधिवक्ता आयुष त्यागी के तत्वावधान में तहसील कैम्प कार्यलय पर अधिवक्ता दिवस पर संविधान सभा अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद व शहीद क्रांतिकारी खुदीराम बोस के जयंती समारोह को हर्षोल्लास से मनाया गया व उनके चित्रों पर अधिवक्ताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्माला व पुष्पांजलि अर्पित की गई व देश के अनमोल रत्नों को जयंती वर्ष पर कोटिशः नमन किया जयंती समारोह में अधिवक्ता नवीन कुमार जैन ने विचार व्यक्त करते हुए शहीद खुदीराम बोस जो 17 वर्ष की अल्पायु में स्वतंत्रता क्रांति में मुख्यतः भूमिका निभा फांसी पर चढ़ने वाले प्रथम युवा क्रांतिकारी व संविधान सभा सदस्य व प्रथम अध्यक्ष देश के पूर्व राष्ट्रपति अधिवक्ता डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन चरित्र सम्बंध मे बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता क्रांतिकारी संघर्षशील बलिदानी वीर शहीद खुशीराम बोस ने नोवी कक्षा की पढ़ाई छोड़ स्वदेशी आंदोलन में कूद पड़े थे उन्होंने भारत माता पर अत्याचार करने वाले ब्रिटिश साम्राज्य को ध्वस्त करने का संकल्प लें धैर्य साथ पहला बम विस्फोट किया था जिस जुर्म में शहीद खुदीराम बोस अल्पायु में भगवद गीता लेकर हँसते हँसते फांसी फंदे पर चढ़कर नया इतिहास रच गए थे साथ ही भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद स्वत्रं भारतीय गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति थे उन्होंने देश के संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाई थी डॉ राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में भारत सरकार ने अधिवक्ता दिवस मनाया था उन्हें सरकार ने उनके कार्यो अनुरूप भारत रत्न से नवाजा था स्वत्रं भारत के प्रथम राष्ट्रपति होने साथ ही सन 1947 के प्रथम मंत्रिमंडल में खाद्य व कृषि मंत्री का कार्यदायित्व भी निर्वहन किया था डॉ साहब को राजेंद्र बाबू भी कहा जाता था हमसब राष्ट्रभक्त क्रांतिकारीयो को हमेशा स्मरण रख राष्ट्र की एकता व अखंडता को कायम रखते हुए भारत माता को नतमस्तक हो राष्ट्रसमर्पित रहना चाहिए इस अवसर पर पूर्व सचिव अधिवक्ता एशोसिएशन संदीप यादव, एड राजू वर्मा,एड धनीराम, एड सुनील कुमार गोयल,एड राकेश कुमार,वरिष्ठ नेता भाजपा सुबोध शर्मा, एड आशीष पंडित, एड हिमांशु कपिल, एड सुशील कुमार, एड नसीम अहमद,एड अवध सिंह,मदन श्रीवास्तव, अनुज आत्रेय,एड सचिन गोंड़वाल, पंकज जैन,सुधीर चौधरी, सुनील सैनी,राजेश वर्मा,,नीरज कपिल,राहुल सेठी आदि मौजूद रहे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS