Latest Update

Aaj Ka Rashifal 03 Dec: मिथुन और सिंह राशि वालों की इच्छाएं होंगी पूरी, वृषभ और कन्या वालों को रहना होगा सतर्क आचार्य पंडित कैलाश चंद शास्त्री 9719598850

Rashifal 03 December 2025: आज, 3 दिसंबर बुधवार को मार्गशीर्ष मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के बाद चतुर्दशी तिथि रहेगी, जिसे शिव चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है। आज चंद्रमा मेष से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश कर रहा है, जिसके प्रभाव से चंद्राधि योग का गठन होता है। इसी के साथ आज गजकेसरी योग तथा चंद्र–बुध का समसप्तक योग भी बन रहा है। आज भरणी नक्षत्र के संयोग में परिध योग, रवियोग और सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है।राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ-साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है। दैनिक राशिफल (Dainik Rashifal) ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। आज के राशिफल में आपके लिए नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध, सेहत और दिनभर में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का भविष्यफल होता है। इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल है या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक राशिफल को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति (अवसर और चुनौतियों) के लिए तैयार हो सकते हैं। 

मेष (Aries)

स्वभाव: उत्साही 

राशि स्वामी: मंगल 

शुभ रंग: हरा

आज आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता हैं। आप अपने करीबियों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे और किसी काम को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं, नहीं तो बाद में आपको उसमें कोई समस्या आ सकती है। आप अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम बनाए रखें जिससे आपकी साख और सम्मान में वृद्धि होगी। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना बेहतर रहेगा। आप अपने करीबियों का भी दिल जीतेंगे और अपने रहन सहन के स्तर में सुधार लाएंगे। यदि बिजनेस में आपकी कोई डील रुकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है।

वृषभ (Taurus)

स्वभाव: धैर्यवान

राशि स्वामी: शुक्र 

शुभ रंग: लाल

आज आप कोई भी निवेश बहुत ही सोच समझकर करें और अपने धन को थोड़ा संभालकर रखें। आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। कोई प्रॉपर्टी की आपकी डील यदि लटकी हुई थी, तो वह भी फाइनल हो सकती है, जिसके लिए आप कोई लोन आदि भी अप्लाई कर सकते हैं। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी और आप अगर भावनाओं में बहकर यदि कोई निर्णय लेंगे, तो बाद में आपको समस्या खड़ी हो सकती है। आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी।

मिथुन (Gemini)

स्वभाव: जिज्ञासु

राशि स्वामी: बुध

शुभ रंग: गुलाबी

आज आपको अपने परिजनों का पूरा साथ मिलेगा और आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आपके घर किसी नए मित्र का आगमन हो सकता है। आपकी जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देंगी और आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें। बिजनेस में कुछ कामों को लेकर थोड़ी टेंशन अवश्य रहेगी। आज आपकी आय बढ़ने से आप काफी खुश होंगे।

कर्क (Cancer)

स्वभाव: भावुक

राशि स्वामी: चंद्र

शुभ रंग: नीला

आज आपको किसी तर्क वितर्क में पड़ने से बचना होगा। शासन और प्रशासन के मामलों में आप पूरा ध्यान दें। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। घूमने समय के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपको अपने किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा और आपका आत्मविश्वास भी मजबूत रहेगा। आपके काम की गति भी बेहतर रहेगी। शासन- प्रशासन के मामलों में आपको थोड़ी सतर्कता बरतनी होगी।

सिंह राशि (Leo)

स्वभाव: आत्मविश्वासी

राशि स्वामी: सूर्य

शुभ रंग: सफेद

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। भाई बंधुओं की आपसे खूब पटेगी और कारोबार में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। आपका कोई मित्र यदि आपसे लंबे समय से नाराज चल रहा था, तो वह भी मान सकता है। संतान की पढ़ाई लिखाई से ध्यान भटकने से आपकी टेंशन बढ़ेगी। आपको धन को लेकर किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचना होगा।

कन्या (Virgo)

स्वभाव: मेहनती

राशि स्वामी: बुध

शुभ रंग: गोल्डन

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आपकी किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा और आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। आपको अपरिचित लोगों से दूरी बनाकर रखने होंगे। आप भावनाओं में बहकर कोई नियंत्रण न लें। स्वास्थ्य के प्रति आपको सचेत रहना होगा। खानपान पर आप पूरा ध्यान दें। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा

तुला (Libra)

स्वभाव: संतुलित

राशि स्वामी: शुक्र

शुभ रंग: आसमानी

आज आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी। आप अपने साथी की भावनाओं का सम्मान करेंगे। एक दूसरे से आप उनकी इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको किसी काम के समय से पूर्ण होने से थोड़ी निराशा अवश्य रहेगी। आपको कुछ नए अनुबंधों से लाभ मिलेगा और आप लोगों का दिल जीतने में भी कामयाब रहेंगे। वाणी की सौम्यता आपको मान-सम्मान दिलवाएगी।

वृश्चिक (Scorpio)

स्वभाव: रहस्यमय

राशि स्वामी: मंगल

शुभ रंग: बैंगनी

आज आपको धैर्य और संयम से काम करने की आवश्यकता है। आप अपने खर्चों को लेकर बजट बनाकर चलें और आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी होगी। परिवार में किसी नये मेहमान का आगमन हो सकता है। आप अपने किसी विरोधी की बातों में ना आए और वाहन लापरवाही से न चलाएं, नहीं तो कोई दुर्घटना होने की संभावना है। आप अपने किसी सहयोगी की मदद के लिए आगे आएंगे और कुछ रुपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं।

धनु (Sagittarius)

स्वभाव: दयालु

राशि स्वामी: गुरु 

शुभ रंग: ग्रे

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आज आपकी अपने जीवनसाथी से खूब पटेगी और दोनों आगे के भविष्य को लेकर बातचीत करेंगे। जरूरी कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपका कोई सहयोगी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता हैं। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा।

मकर (Capricorn)

स्वभाव: अनुशासित

राशि स्वामी: शनि

शुभ रंग: हरा

आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। आप किसी दूसरे के मामले में न बोलें। आपके अंदर ऊर्जा अधिक रहने से आप प्रत्येक काम करने में तत्पर रहेंगे। आपका रहन सहन का स्तर भी बढ़िया रहेगा और आपको किसी तर्क वितर्क में पड़ने से बचना होगा। किसी नए भूमि और वाहन आदि की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। आपको किसी धन संबंधित मामले में चुप रहना होगा

कुंभ ( Aquarius)

स्वभाव: मानवतावादी

राशि स्वामी: शनि

शुभ रंग: नीला

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपकी अपने भाई बंधुओं से नजदीकियां बढ़ेंगी। आप उनके साथ किसी पिकनिक पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको बिजनेस में किसी अनजान व्यक्ति से सलाह लेने से बचना होगा, क्योंकि वह आपकी समस्याओं को बढ़ाएगी। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है। आप अपने से पुरानी गलती को लेकर परेशान रहेंगे, जो विद्यार्थी विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी खबरे सुनने को मिल सकती हैं।

मीन (Pisces)

स्वभाव: संवेदनशील

राशि स्वामी: बृहस्पति 

शुभ रंग: आसमानी

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। परिवार में सदस्यों से रिश्तों में यदि कड़वाहट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपकी कुछ नये लोगों से मुलाकात होगी। आप बचत की योजना पर पूरा ध्यान देंगे। सरकारी काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। आपको अपने पिताजी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। आप दूसरे के मामले में बेवजह ना बोलें। आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS