
रुड़की। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर कौशल्या ग्रामोद्योग संस्थान (KGS) रुड़की की TI टीम द्वारा कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, गणेशपुर में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम स्वास्थ्य महानिदेशालय उत्तराखंड सरकार एवं उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें 100 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने छात्राओं को एचआईवी/एड्स के कारण, संक्रमण के तरीके, रोकथाम, सुरक्षित व्यवहार, जाँच की आवश्यकता और उपलब्ध उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं को बताई गई बचाव संबंधी जानकारी का उद्देश्य उन्हें सुरक्षित जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।

जागरूकता बढ़ाने हेतु छात्राओं व KGS टीम द्वारा पोस्टर, स्लोगन और प्रस्तुति भी प्रस्तुत की गईं। इन गतिविधियों का मकसद समाज में एड्सl को लेकर फैली गलत धारणाओं को दूर करना और सही जानकारी लोगों तक पहुँचाना रहा।

परियोजना निदेशक नितिन त्यागी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “ख़ुद जागरूक होकर तथा दूसरों को जागरूक कर ही हम HIV/एड्स के फैलाव को रोक सकते हैं। हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह सही जानकारी फैलाकर समाज को सुरक्षित बनाए।”
कार्यक्रम के समापन पर सभी छात्राओं ने एड्स के प्रति जागरूक रहने और समाज को जागरूक करने की सामूहिक प्रतिज्ञा ली।
आज आयोजित कार्यक्रम में परियोजना निदेशक नितिन त्यागी, परियोजना प्रबंधक विपिन कुमार, लेखाकार पवन धूलिया, सुहेल अहमद, आकाश कुमार, श्रीमती साधना, शालू, रीना धीमान सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया।
Nitin Tyagi Pradhan Nitin Pradhan Nitin Garg



























