Latest Update

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई

खानपुर। नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एड्स जागरूकता रैली भी निकाली गयी। 

  शिविर का उद्घाटन करते हुये कालेज प्रबन्धक डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि इस दिन को मनाने के पीछे का उद्वेश्य एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है। सबसे पहले विश्व एड्स दिवस को वैश्विक स्तर पर मनाने की शुरूआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अगस्त 1987 में की थी। उन्होंने बताया कि एच0आई0वी0 का एक मुख्य कारण संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाने, ब्लड चढ़ाने के दौरान शरीर में एच0आई0वी0 संक्रमित रक्त चढ़ जाने से एच0आई0वी0 पॉजिटिव गर्भवती महिला गर्भावस्था के समय, प्रसव के दौरान या उसके बाद अपना दूध पिलाने से नवजात शिशु को संक्रमणग्रस्त कर सकती हैं।

 प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने कहा कि एड्स एक संक्रामक यौन रोग है। जिस वायरस से यह पैदा होता है उसे हयूमैन इम्यून डेफिशिएंसी वायरस अर्थात संक्षिप्त में एच0आई0वी0 कहते है। दरअसल शरीर की जीवाणुओं से लड़ने की अपनी एक स्वाभाविक शक्ति को इम्यूनिटी सिस्टन कहा जाता है। लेकिन एड्स के वायरस इन श्वेत रक्त कणिकाओं को क्रियाहीन करके व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक शक्ति को कम कर देते हैं। जिसमें वायरस से लड़ने की शरीर की शक्ति खत्म हो जाती है और रोग शरीर में अपना अधिकार जमा लेता हैं।

कार्यक्रम अधिकारी मीनू यादव ने बताया कि एड्स के लक्षण 5 से 10 वर्ष बाद भी उभर सकते हैं। इससे पीड़ित व्यक्ति के मंुह पर सफेद चकतेदार धब्बे उभरना, शरीर से अधिक पसीना निकलना, बार-बार थकान की शिकायत होना, अचानक वजन कम होना, तेज बुखार लगातार रहना, बार-बार दस्त खांसी आना एड्स के मुख्य लक्षण है। शरीर में गांठे पड़ना, खुजली, जलन, निमोनिया, टी0बी0, स्किन कैंसर जैसी तकलीफे होने लगती है। एड्स का टैस्ट कराने में विलम्ब नहीं करना चाहिये। इस बीमारी का उपाय केवल बचाव ही हैं। 

इस अवसर पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कामिनी , भावना, आस्था, नीशू, नैन्सी, राजिया, मीनू , वंशिका, निहारिका, आशू, सानिया, अवनी, मुस्कान, खुशी, दीपाली, वर्षा, कनिका अंशिका, विशाखा, अनुष्का अलका आदि स्वयंसेवियों ने भाषण के रूप में अपने विचार व्यक्त किये।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS