
रादौर,1 दिसंबर: सैनी यूथ फेडरेशन की ओर से रविवार 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे ज्ञान गंगा ग्रुप ऑफ कॉलेज हिंगाखेडी, कुरुक्षेत्र में संगठन का 11 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। जिसको लेकर संगठन के पदाधिकारी रादौर व गांवों के दौरे कर समाज के लोगों को निमंत्रण दे रहे है। सोमवार को जिला कुरुक्षेत्र अध्यक्ष प्रदीप सैनी की अध्यक्षता में सैनी समाज रादौर के प्रधान संदीप सैनी को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया। जिस पर प्रधान संदीप सैनी ने उनको कार्यक्रम में पहुंचने का आश्वासन दिया। प्रधान संदीप सैनी ने कहा कि समाज के युवा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर समाज को एकजुट करने में अहम भूमिका निभा रहे है। जिला अध्यक्ष प्रदीप सैनी ने कहा कि संदीप सैनी समाज में काफी लोकप्रिय बन चुके है। उन्होंने समाज को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई है। संदीप सैनी से उनको बहुत कुछ सीखने को मिला है। इस अवसर पर प्रदीप सैनी, मोहित सैनी, अनूप सैनी, सुदेश सैनी, राजेंद्र सैनी सरपंच, जसपाल सैनी, लाभ सिंह सैनी, जगन चौहान, विशाल सैनी,बिंदर सैनी, नमन सैनी, प्रिंस सैनी, बाबू राम आदि उपस्थित रहे।
रादौर – रादौर में प्रधान संदीप सैनी को निमंत्रण देते संगठन के पदाधिकारी।




