
रुड़की। वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर में “सप्तशक्ति संगम “का भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मनीषा अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ब्रह्मा हॉस्पिटल, ने की। उनकी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम और अधिक प्रभावशाली बना।
मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण संरक्षिका श्रीमती राखी सिंह जी उपस्थित रहीं,
वक्ता के रूप में राष्ट्रीय सेविका समिति रुड़की की जिला कार्यवाहिका श्रीमती मनीषा सैनी ने संबोधित किया।
साथ ही डॉ. भारती शर्मा, एस.डी. डिग्री कॉलेज में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत, ने भी पर्यावरण संरक्षण पर प्रभावशाली विचार रखें। कार्यक्रम की शुरुआत सभी उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती इंदु एवं श्रीमती सुनीता सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित माताओं और बहनों ने उत्साहपूर्वक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, माताओं और बहनों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। विद्यालय की छात्राओं ने भारत माता, झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई और सावित्री फूले का अभिनय प्रस्तुत किया, जो अत्यंत प्रभावशाली रहा।
इस कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि ‘कुटुंब प्रभोधन’ क्या है और नारी शक्ति का महत्व कैसे है।
विद्यालय की बहनों ने सप्तशक्ति के सातों आयाम—ज्ञान शक्ति, कर्म शक्ति, एकता शक्ति, संस्कृति शक्ति, सेवा शक्ति, देशभक्ति शक्ति एवं नारी शक्ति—पर आधारित आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती मंजू सैनी ने कार्यक्रम की सफलता में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, शिक्षकों, माताओं, बहनों, का हृदय से आभार व्यक्त किया।




