
रुड़की। बीईजी एंड सेंटर, रुड़की द्वारा आयोजित रुड़की हाफ मैराथन-2025 आज अभूतपूर्व ऊर्जावान माहौल के बीच सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। तड़के सुबह से ही प्रतिभागियों और दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था। शहरभर से हजारों लोगों ने इस ऐतिहासिक आयोजन में हिस्सा लिया।
भारतीय सेना की वीरता और अनुशासन इस मैराथन की सबसे बड़ी प्रेरणा रहे। सेना के जवानों के साथ दौड़ने का अवसर पाकर आम नागरिकों के चेहरों पर गर्व और उत्साह साफ झलक रहा था। कई प्रतिभागियों ने कहा कि यह अनुभव उनके जीवन की अविस्मरणीय स्मृति बन गया है। आयोजन के अंत में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पतंजलि आयुर्वेद के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण और रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने विजेताओं को पुरस्कार एवं मेडल प्रदान किए। दोनों विशिष्ठ अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और स्वस्थ व जागरूक समाज के निर्माण में ऐसे आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान बीईजी एंड सेंटर के अधिकारियों ने व्यवस्थाओं का नेतृत्व किया। चिकित्सा सुविधाएँ, पेयजल, सुरक्षा तथा ट्रैक प्रबंधन जैसी सभी व्यवस्थाएँ उत्कृष्ट रहीं, जिससे प्रतिभागियों को सुगम और सुरक्षित अनुभव मिला। मैराथन में विभिन्न आयु वर्ग के धावकों—महिलाओं, युवाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों—ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शहर के कई सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवकों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।रुड़की हाफ मैराथन-2025 ने न केवल स्वस्थ भारत–स्वस्थ समाज का संदेश दिया, बल्कि नागरिकों में देशभक्ति, अनुशासन और एकता की भावना को भी और अधिक प्रबल किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर शहरवासियों ने बीईजी एंड सेंटर का आभार व्यक्त किया और अपेक्षा जताई कि ऐसे आयोजन आगे भी होते रहें।




