
हरिद्वार। सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन आज हरिद्वार नगर विधानसभा व हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें हरिद्वार नगर विधानसभा में लगभग 250खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सांसद खेल महोत्सव हरिद्वार विधानसभा का शुभारंभ ज्वालापुर इंटर कॉलेज में नगर निगम मेयर किरण जैसल व विमल कुमार ने संयुक्त किया। सांसद खेल महोत्सव में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों को उप प्रधानाचार्य नीतू सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ठाकुर अर्जुन चौहान निगम पार्षद अनुज सिंह आकाश चौहान ने बधाई और शुभकामनाएं दी
हरिद्वार जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा भाजपा जनपद के सभी क्षेत्रों में कार्यक्रम को सफल बानने के लिए समन्वयक का दायित्व निभा रहे है। मुख्य अतिथि मेयर किरण जैसल ने कहा कि नियमित खेलकूद से शरीर मजबूत होता है मांसपेशियां स्वस्थ रहती हैं और रक्त संचार सुचारू होता है।
खेल से टीमवर्क नेतृत्व संचार और प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण कौशल सीखने में मदद होती है। खेल से अनुशासन धैर्य और हार जीत को स्वीकार करने की भावना भी विकसित होती है।




