Latest Update

खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दो को कुचला,मौत हद्दीपुर गांव में हादसे के बाद फूटा ग्रामीणों का गुस्सा जमकर ,हंगामा

कलियर। थाना क्षेत्र के हद्दीपुर गांव मे बजरी से भरी टैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को कुचल दिया। जिससे बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की मोके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया। ,सुचना पर मृतकों के परिजन व ग्रामीण दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए है और शव को उठाने से मना कर दिया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत किया, ग्रामीणों ने दोनों के शव को सड़क और रखकर करीब साढ़े चार घंटे हंगामा किया,मृतकों की शिनाख्त मटरू (52), चंद्र कुमार (60) निवासीगण इब्राहिमपुर के रूप में हुई। बाइक सवार दोनों व्यक्ति हद्दीपुर से अपने गांव जा रहे थे। मृतक चन्द्र कुमार पूर्व उप प्रधान है। एसपी देहात शेखर चंद सूयाल, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत के द्वारा काफ़ी समझाने पर ग्रामीण माने। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेजा। पुलिस दुर्घटना कर फरार हुए टैक्टर-ट्राली चालक की तलाश कर रही है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बता दे कि जनपद में अचानक दुर्घटनाएं बढ़ गई है। हरिद्वार- लक्सर मार्ग पर दो सगे भाइयों की डंपर की चपेट में आकर मौत हो गई थी। इसके बाद इसी मार्ग पर एक टेंट व्यवसायी की दुर्घटना में मौत हुई और आज यह हद्दीपुर में दो लोगों मौत हो गई।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS