Latest Update

वॉइज ऑफ इंडिया के निदेशक एवं समाजसेवी सलीम खान को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष मनोनीत,प्रदेश प्रभारी अरुण शर्मा ने दी जिम्मेदारी 

रुड़की।राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन रजि०के राष्ट्रीय प्रवक्ता तथा उत्तराखंड प्रभारी अरुण शर्मा ने कहा कि किसानों और मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए यह संगठन देशभर में कार्य कर रहा है।उन्होंने कहा कि अब किसानों को उनके अधिकार दिलाने के लिए यह संगठन चुनाव मैदान में अपने प्रत्याशी को उतारेगी।उन्होंने कहा कि जब तक किसान सरकार में अपना प्रतिनिधित्व नहीं करेगा,तब तक उनके अधिकार सुरक्षित नहीं होंगे।उन्होंने कहा कि आज किसानों और मजदूरों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है।कई राज्यों में तो किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुए हैं।उन्होंने कॉर्पोरेट घरानों के कर्ज माफ करने तथा किसानों पर बोझ डालने का भी आरोप लगाया।कहा कि आज किसानों पर उर्वरक सब्सिडी में कटौती के साथ ही यूरिया,डीएपी की कालाबाजारी के चलते किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है।किसानों को उनके गन्ने का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है,जिससे आज किसानों में भारी रोष व्याप्त है।उत्तराखंड प्रभारी अरुण शर्मा ने रुड़की निवासी मोहम्मद सलीम खान को संगठन का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया।इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अंकुश राज एडवोकेट,निशु त्यागी,उदय त्यागी,अमित कुमार,नीरज त्यागी,आकाश कुमार, मोहम्मद समीरआदि अनेकों गणमान्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रमोद नौटियाल एवं प्रेमचंद मेहरा एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर देशभक्ति गीत गायक नफिसुल हसन ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।राष्ट्रीय प्रवक्ता के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया,जिसमें रुड़की के अलावा अन्य प्रदेशों के कलाकारों ने फिल्मी गानों पर अपनी प्रस्तुति दी।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS