
जापान से डेफ ओलंपिक में गोल्ड व सिल्वर मेडल जीतकर रुड़की पहुंचे अभिनव देशवाल व शौर्य सैनी का जोरदार अभिनंदन किया गया। दिल्ली रोड स्थित एपीजे अब्दुल कलाम चौक से शुरू होकर उनके अभिनंदन में निकला रोड शो नगर निगम रुड़की सभागार तक पहुंचा जहां उनका नागरिक अभिनंदन भव्य समारोह में किया गया।

रोड शो में अभिनव देशवाल व शौर्य सैनी खुली जिप्सी में राष्ट्रीय ध्वज के साथ, देशभक्ति के बजते गीतों पर, आतिशबाजी के दौरान आगे बढ़ते जा रहे थे। बाईकों पर युवाओं की टीम राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लिए भारत माता की जय का उद्घोष करते हुए चल रहे थे इसी दौरान दोनों खिलाड़ियों का जगह-जगह स्वागत किया गया। चौधरी चरण सिंह चौक, साउथ सिविल लाइन, मिलिट्री चौक, महाराणा प्रताप चौक, सिविल लाइन बाजार, शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक पर समूह में खड़े लोगों ने दोनों खिलाड़ियों का फूलों की वर्षा करके, बुकें देकर, मालाएं पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया। उनके साथ शौर्य सैनी की माता कविता सैनी व पिता शील चंद सैनी, अभिनव देशवाल की माता संगीता व पिता मनोज देशवाल भी साथ-साथ चल रहे थे।

नगर निगम सभागार में आयोजित हुए नागरिक अभिनंदन समारोह में विधायक हाजी मोहम्मद शहजाद, विधायक वीरेंद्र जाती, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक राज सेठ, लोजमो संयोजक सुभाष सैनी,परमिंदर देशवाल, प्रदीप देशवाल, कांग्रेस नेता सचिन गुप्ता, कोच अमित धीमान,कोच मुकेश चौधरी,राजकुमार सैनी, आदेश सैनी,सुधीर शांडिल्य ,पूर्व पार्षद विवेक चौधरी, प्रधान आशीष चौधरी,पार्षद कुलबीर सिंह, डॉ रणबीर नागर,हेमेंद्र चौधरी, ऋषिपालसिंह, आदेश सैनी, पंकज सैनी, प्रधान चौ प्रेम सिंह सैनी सहित अनेंकों जिम्मेदार लोग शामिल रहे।





