Latest Update

गौरव चौधरी ने खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 में कुश्ती के फाईनल में सिल्वर मेडल प्राप्त किया

हरिद्वार। गौरव चौधरी ने खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 के पाॅचवे संस्करण मे कुश्ती के फाईनल में सिल्वर मेडल प्राप्त कर अपनी व्यक्तिगत उपलब्धिों में सिल्वर मेंडल के साथ दो दिन पहले यू0पी0 स्टेट ओपन कुश्ती प्रतियोगिता मे गोल्ड मेंडल अर्जित करके गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय का मान दोगुना कर दिया है। गौरव की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो0 प्रतिभा एम0 लूथरा ने छात्र के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुये अपने बधाई संदेश मे कहाॅ कि प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नही होती है। सम तथा विषय दोनो परिस्थितियों मे खिलाडी अपने श्रम एवं तप से अपनी उपलब्धि अर्जित करता है, जो छात्रों के लिए प्रेरणा का काम करती है। उन्होने युवाओं का आहवान किया है कि पढाई के साथ किसी खेला को भी अपने कैरियर का हिस्सा बनाना चाहिए। यह लक्ष्य प्राप्ति की कई कठिनाईयों मे बेहतर तालमेल स्थापित करने मे मददगार सिद्व होता है। विश्वविद्यालय कुलसचिव एवं क्रीडा परिषद के सचिव प्रो0 विपुल शर्मा ने कहाॅ कि गुरुकुल के छात्रों मे आज प्रतिभा की कोई कमी नही है, बेहतर सुविधा एवं पर्याप्त संसाधन खिलाडी एवं छात्रों को प्राथमिकता है। जिसका पूरा प्रयास विश्वविद्यालय द्वारा किया जायेगा। क्रीडा परिषद के संयोजक डाॅ0 शिवकुमार चौहान ने बताया कि गौरव चैधरी को 87 किग्रा भार वर्ग मे ग्रीकों रोमन स्टाईल कुश्ती के फाईनल मे सिल्वर मेंडल प्रदान किया है। उनके प्रतिद्वंदी गुरू काशी विश्वविद्यालय, पंजाब के युद्ववीर सिंह ने 2-1 के अन्तर से गोल्ड मेंडल प्राप्त किया है। टीम कोच सुनील कुमार ने खिलाडी गौरव चैधरी के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की है। इस उपलब्धि पर छात्र गौरव चैधरी को डाॅ0 शिवकुमार चौहान, डाॅ0 कपिल मिश्रा, शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज, महामंत्री नरेन्द्र मलिक, डाॅ0 अनुज कुमार सहित क्रीडा परिषद के सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उधर हाॅकी मे गुरुकुल की टीम अपना पहला मुकाबला जीतने के बाद दूसरे दिन का खेल महात्मा गांधी काशी विश्वविद्यालय, बनारस के साथ खेलने उतरेगी। कुलपति प्रो0 लूथरा ने हाॅकी टीम को रक्षात्मक एवं अनुशासित ढंग से खेलने की अग्रिम शुभकामनाएं दी वही मेंडल के साथ गौरव चैधरी के परिसर पहुॅचने पर उसे सम्मानित किया जायेगा।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS