
सैनी समाज रादौर की तरफ से शुक्रवार को खेड़ा मोहल्ला वार्ड नंबर 5 में भारत के महान समाज-सुधारक महात्मा ज्योतिराव फुले की पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर सैनी समाज के प्रधान संदीप सैनी ने कहा है कि 28 नवंबर को उनकी 135वीं पुण्यतिथि के रूप में मनाई जा रही है, जो समाज में समानता, शिक्षा और न्याय की चेतना को पुनर्जीवित करने का अवसर प्रदान करती है। फुले का योगदान न केवल महाराष्ट्र, बल्कि पूरे भारत के सामाजिक और शैक्षणिक सुधारों में अमिट है। ज्योतिराव फुले (1827–1890) एक समाज सुधारक, शिक्षाविद् और विचारक थे। उन्होंने भारतीय समाज में प्रचलित जातिवाद, अस्पृश्यता और लिंग असमानता के खिलाफ लगातार संघर्ष किया। फुले ने शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे प्रभावी हथियार माना और विशेष रूप से दलितों और महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने सत्यशोधक समाज की स्थापना की, जिसने सामाजिक भेदभाव, अंधविश्वास और धार्मिक कट्टरता के खिलाफ लोगों को जागरूक किया सैनी समाज के प्रधान संदीप सैनी ने हरियाणा सरकार व् भारत सरकार से महात्मा ज्योतिबा फुले और धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले को भारत देने की मांग की इस अवसर पर कुलदीप सैनी,राजेश कुमार,विक्रम सैनी,कणिक सैनी,नीरज सैनी,राघव सैनी,रवि कुमार,नक्ष सैनी,जगन चौहान,अंशु सैनी आदि उपस्थित थे




