बुग्गावाला क्षेत्र के संघर्षशील युवा नेता विशाल राणा निवासी बुधवाशहीद को भारत संचार निगम लिमिटेड में सलाहकार सदस्य नामित किया गया है। क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। माना जा रहा है कि हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की संस्तूति पर उन्हें सलाहकार सदस्य बनाया गया है। नई जिम्मेदारी मिलने पर विशाल राणा ने सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके सलाहकार रहे डॉक्टर नरेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है,उसको बड़ी ही समझदारी के साथ निभाया जाएगा।




