Latest Update

अपराध के प्रति जागरूक रहें छात्राएं :आईजी  हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में अपराध नियंत्रण में आमजन की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

धनौरी। गढ़वाल रेंज के आईजी राजीव स्वरूप ने कहा कि छात्राएं अपराध के प्रति जागरूक रहें। कोई भी अपराध होने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें। पुलिस छात्राओं और महिलाओं के साथ ही आमजन की सुरक्षा के प्रति कृतसंकल्प है।

बृहस्पतिवार को हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में अपराध नियंत्रण में आमजन की भूमिका पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए आईजी गढ़वाल ने कहा कि छात्राओं को गोराशक्ति एप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना चाहिए और जरूरत होने पर उसका प्रयोग आना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ अजयवीर सिंह पुंडीर ने कहा कि हमें कानून का सम्मान करके अपराध नियंत्रण में पुलिस की सहायता करनी चाहिए। भारतीय उत्थान परिषद के अध्यक्ष योगाचार्य डॉ. अंकित सैनी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर छात्र-छात्राएं पुलिस की मदद कर सकते हैं। प्रबंध समिति के सचिव डॉ आदित्य सैनी ने कहा कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए होती है, इसलिए हमें हर कदम पर पुलिस का सहयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने की जबकि संचालन प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार ने किया। इससे पूर्व अतिथियों ने महाविद्यालय के संस्थापक डॉ. तेजवीर सिंह सैनी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रबंध समिति की ओर से आईजी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आईजी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ अंजली देवी ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर डॉ निशा रानी, डॉ राहुल देव, डॉ रविंद्र कुमार,अमित कुमार, डॉ स्वाति, डॉ रिमझिम पुंडीर, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ जयदेव कुमार, डॉ अंजलि गौड़, डॉ मोनिका चौधरी, संध्या त्यागी, डॉ रितु बिश्नोई, डॉ अरुणिमा पांडे, डॉ जागृति त्यागी, डॉ समीर मिश्रा आदि उपस्थित थे।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS