Latest Update

रुड़की में मुनि श्री 108 प्रणम्यसागर जी महाराज का पांच दिवसीय आगमन, महापौर अनीता देवी अग्रवाल ने लिया आशीर्वाद

रुड़की। प्रख्यात जैन मुनि श्री 108 प्रणम्यसागर जी महाराज के पाँच दिवसीय रुड़की आगमन ने पूरे नगर में आध्यात्मिक उत्साह का वातावरण बना दिया है। उनके दर्शन और प्रवचन सुनने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। इसी क्रम में रुड़की की महापौर श्रीमती अनीता देवी अग्रवाल ने भी स्वयं पहुँचकर मुनि श्री का आशीर्वाद ग्रहण किया। महापौर अनीता देवी अग्रवाल ने मुनि श्री के चरणों में नमन करते हुए कहा कि “जैन मुनियों की आध्यात्मिक वाणी समाज को शांति, संयम और सद्भाव की ओर प्रेरित करती है। ऐसे संतों का हमारे नगर में आगमन अपने आप में सौभाग्य है।”

मुनि श्री 108 प्रणम्यसागर जी महाराज का यह दौरा रुड़की के धार्मिक एवं सामाजिक जीवन में एक महत्वपूर्ण अध्याय के रूप में देखा जा रहा है।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS