
रुड़की। आज इनरव्हील क्लब 308, ज़ोन-10 द्वारा ऑरेंज कैंपेन के अंतर्गत *महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक प्रभावशाली रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे नगर निगम, रुड़की से हुआ, जिसे महापौर अनीता अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अनीता जी ने क्लब सदस्यों के साथ पूरे सिविल लाइन बाज़ार में नारों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज को यह सशक्त संदेश दिया कि “नारी किसी से कम नहीं है, और उसके सम्मान में ही समाज का मान है।
रैली बोट क्लब तिराहे पर समाप्त हुई। रास्ते में मैथोडिस्ट कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और संवैधानिक अधिकारों* पर जोरदार प्रस्तुति दी, जिसने उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया। रैली के माध्यम से क्लब ने नारी सम्मान,सशक्तिकरण और हिंसा के विरुद्ध आवाज़ को जन-जन तक पहुँचाया। इस अवसर पर क्लब की सदस्या और समाजसेविका मनीषा बत्रा ने कहा कि “आज की नारी सब पर भारी। अगर महिलाओं को अपने पंख फैलाने का अवसर मिले, तो उनकी उड़ान आसमान तक जा सकती है। रैली में सुजाता आहूजा डॉ रमा भार्गव शशि कीर जोन 10 के पांचों क्लब के अध्यक्ष रजनी नागपाल ,निशा सुराणा , पूजा लूथरा , ममता सिंह, पूनम परिधा और अन्य सदस्य उपासना मित्तल , नीलम मधोक शूबी , तरण जीत ,नेहा गुलाटी , कमलेश सरीन, साक्षी , रीतिका सोनिया , नीलू धवन , सांची सरीन , सरिता अरोड़ा , सरिता पुंडीर जनक कोहली , दिव्या , महिमा, शिल्पी , मोनिका पाल ,सीमा जैन ,ऋतु टंडन आदि उपस्थित रहे।




