
इस सामाजिक एवं मानवीय पहल का शुभारंभ *संस्थान के सचिव श्री चंद्र भूषण जी ने किया*। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल एक पुण्य कार्य है, बल्कि यह किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति के लिए जीवन का नया अवसर देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

*कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष श्री सौरभ भूषण जी* ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा,इस वर्ष हमारे महाविद्यालय की *प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष स्वर्गीय श्रीमती रेखा रानी शर्मा जी की याद में एवं गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के उपलक्ष मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया* उन्होंने आगे कहा की

“रक्तदान मानवता की सर्वोत्तम सेवाओं में से एक है। युवा पीढ़ी जब इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में आगे आती है, तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त होता है। हमारा संस्थान हमेशा ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करता रहेगा।”इसके साथ ही *मेनेजिंग डायरेक्टर श्री गौरव भूषण जी* ने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा,बिशंभर सहाय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस का उद्देश्य सिर्फ शिक्षा प्रदान करना नहीं, बल्कि छात्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना भी है। इस प्रकार के आयोजन छात्रों को एक बेहतर नागरिक और संवेदनशील इंसान बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं। हम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन लगातार करते रहेंगे।”इस अवसर पर *संस्थान के प्राचार्य श्री शाहजेब आलम जी* ने कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप में विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मानवता की मिसाल पेश की। कैंप में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया, जिसके लिए आयोजकों ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के समस्त संकाय सदस्यों, स्वयंसेवकों और मेडिकल टीम का विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक टीम के सदस्य श्री विशाल सैनी, सुनील चौधरी, जहांगीर, कुमारी शाहीन, शिवानी ,रुचि, मिलन शर्मा, संस्थान के डीन श्री दिवाकर जैन, आबाद ,डॉक्टर जेबा मलिक, शबनम ,शिवकुमार आदि अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे




