Latest Update

शिविर में एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया रक्तदान

रुड़की। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के तत्वाधान में क्वांटम विश्वविद्यालय, मंडावर रुड़की में दिनांक 18 नवंबर 2025 से आयोजित शिविर के छठे दिन 78वे एनसीसी स्थापना दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी कैडेट्स, स्टाफ क्वांटम विश्वाविद्यालय के छात्र, छात्राओं द्वारा 195 यूनिट रक्तदान किया गया जो खबर लिखे जाने तक भी जरी था । कर्नल अमन कुमार सिंह, कैम्प कमांडेंट द्वारा एनसीसी कैडेट्स को रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया जिसमें किसी व्यक्ति की जान बचाना, हृदय रोग का जोखिम कम करना, नई रक्त कोशिकाओं के निर्माण को बढ़ावा देना और कैलोरी बर्न करना शामिल है के बारे में बताया गया । रक्तदान के अवसर पर क्वांटम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अमित दीक्षित द्वारा रक्तदान हेतु आए एनसीसी कैडेट्स व छात्र-छात्राओं को बताया गया की रक्तदान करने से शरीर में आईरन का संतुलन बना रहता है जिससे हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है एक बार रक्तदान करने से 650 कैलोरी तक बर्न हो सकती है क्योंकी शरीर नए रक्त कोशिकाओं की निर्माण के लिए ऊर्जा खर्च करता है व रक्त दन करने से हमें मुफ्त स्वास्थ्य जांच का लाभ भी मिलता है जिसमें कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का पता चलता है और खतरा कम हो सकता है । रक्तदान शिविर के आयोजन में वाहिनी के प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर का विशेष योगदन रहा । इस अवसर पर डिप्टी कैम्प कमांडएंट मेजर (डॉ) गौतम वीर, कैप्टन सुशील कुमार आर्य, सूबेदार मेजर अमर सिंह रावत, लेफ्टिनेंट रत्नेश कुमार, सूबेदार पंकज पाल, बीएचएम केशवानंद, हवलदार पूर्ण सिंह, ईएसएम सतेंद्र सिंह, फर्स्ट ऑफिसर कमल मिश्रा, सेकंड ऑफिसर सुशील कुमार, सेकंड ऑफिसर रेणु देवी लेफ्टिनेंट अंजना गुसाई, केयरटेकर पंकज कुमार, केयरटेकर वंदना चौहान, केयरटेकर प्रियंका प्रजापति व रक्तदान करने वाले कैडेट्स रोहित, फाल्गुनी चुटानी, स्नेहा आचार्य, ले सुमित चौहान, एसयूओ श्रुति, यूओ अनंत चौहान, वंश प्रजापति आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS