
रामनगर रुड़की नई कचहरी रोड के डामरीकरण का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। आज विधायक प्रदीप बत्रा ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस सड़क के बनने सेहजारों वार्ड कार्यों अधिवक्ताओं के साथ ही कृष्णा नगर,सुभाष नगर,रामनगर पश्चिमी,औद्योगिक क्षेत्र, प्रेमनगर, नई कालोनी,सलेमपुर आदि क्षेत्र के काफी लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।




