Latest Update

अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर चली एचआरडीए की जेसीबी

हरिद्वार। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने आज विभिन्न क्षेत्रों में जारी अनधिकृत कॉलोनी निर्माण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार, मौके पर चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद न रोके जाने पर सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।

आज की प्रमुख कार्रवाई

 भानू प्रताप स्कूल मार्ग, राजा गार्डन के समीप

सूरज सैनी द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरुद्ध वाद सं. UCM S/HRDA/L/0119/2024-25 लंबित है। निरंतर निर्देशों के बाद भी निर्माण जारी पाए जाने पर ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई।

 ग्राम इक्कड़, हरिद्वार – रामा एन्क्लेव के आगे, इक्कड़ कला, सराय रोड मुअज्ज़म अली एवं अन्य द्वारा की जा रही अवैध कॉलोनी विकास गतिविधियों के विरुद्ध वाद सं. UCM S/HRDA/L/0244/2024-25 के संदर्भ में कार्रवाई की गई।

 शमशान घाट के समीप, ग्राम इक्कड़

अवैध कॉलोनी निर्माण के मामले में वाद सं. UCM S/HRDA/L/0141/2022-23 के अंतर्गत चल रही जांच के दौरान अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

 ग्राम खंजरपुर

यहाँ शमीम द्वारा लगभग 15–16 बीघा में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को वाद सं. UCM S/HRDA/L/0044/2024-25 के संबंध में ध्वस्त किया गया।

शनि मंदिर के पीछे, शेरपुर (तहसील रूड़की)

कमल किशोर द्वारा लगभग 9–10 बीघा क्षेत्र में हो रहे अनधिकृत विकास के विरुद्ध वाद सं. UCM S/HRDA/L/0048/2024-25 के तहत कार्रवाई की गई।

श्यामपुर कांगड़ी, हरिद्वार

 बृजमोहन राणा द्वारा किए जा रहे अवैध कॉलोनी निर्माण को भी प्राधिकरण टीम ने मौके पर ध्वस्त किया।

SAMARTH DD NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SAMARTH DD NEWS