
हरिद्वार, 21 नवम्बर। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गांजे समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 10 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की कीमत लगभग 1 लाख रूपए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। एसएसपी के निर्देश पर मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पथरी पुल से आगे धनौरी रोड नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान सुमंगलम कुमार पुत्र संतोष मिस्त्री निवासी चण्डी घाट आधे पुल के नीचे थाना श्यामपुर को दबोच लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 10 किलो 64 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा वह कलियर से एक व्यक्ति से हरिद्वार में बेचने के लिए लेकर आया था। पुलिस टीम मे एसएसआई नितिन चौहान, अपर उपनिरीक्षक सुबोध घिल्डियाल, कांस्टेबल अमित राणा व बीरेन्द्र जोशी शामिल रहे।





















